Sitaram Yechury Dies: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी का 72 साल की उम्र में निधन हो गया.
12 September, 2024
Sitaram Yechury Dies: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें तेज बुखार आने के बाद उन्हें 19 अगस्त को AIIMS दिल्ली में भर्ती कराया गया था. CPI(M) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि ‘कॉमरेड सीताराम येचुरी को सांस की नली में गंभीर संक्रमण हुआ था. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी.
राहुल गांधी ने ‘X’ पर पोस्ट कर जताया दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि सीताराम येचुरी जी मेरे मित्र थे. वह भारत के विचार के रक्षक और हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले व्यक्ति थे. मुझे हमारी लंबी चर्चाएं याद आएंगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.
राजनीति के लिए एक क्षति है: ममता बनर्जी
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सीताराम येचुरी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह जानकर दुख हुआ कि सीताराम येचुरी का निधन हो गया है. वे एक अनुभवी सांसद थे और उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक क्षति है. मैं उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
सीताराम येचुरी कुशल सांसद व मिलनसार व्यक्ति थे: मायावती
BSP सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ‘X’ हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश की राजनीति में चर्चित नाम सीपीएम महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी का इलाज के दौरान निधन हो जाने की खबर अति-दुखद है. वे कुशल सांसद व मिलनसार व्यक्ति थे. उनके परिवार व समस्त चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. कुदरत उन सभी को इस दुख को सहने की शक्ति दे.
सीताराम येचुरी का निधन अत्यंत दुखद है: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कहा कि देश के वरिष्ठ राजनेता एवं CPM के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन अत्यंत दुखद है. इश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने का संबल प्राप्त हो.
यह भी पढ़ें: Sitaram Yechury का लंबी बीमारी के बाद निधन, दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस