Sanjay Raut: शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा मामला जो हमारे और केंद्र सरकार के बीच चल रहा है और जिसकी सुनवाई CJI कर रहे हैं. इस मामले में मुझे संदेह है कि हमें न्याय मिलेगा या नहीं.
12 September, 2024
Sanjay Raut: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड (DY Chandrachud) के घर जाकर गणपति पूजन में हिस्सा लेने पर अब देश में राजनीति शुरू हो गई है. शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ से उनके मामले से खुद को दूर रखने की मांग की है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता देने के स्पीकर के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने वाला है. इस मामले की सुनवाई में CJI डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं.
CJI की निष्पक्षता पर उठाए सवाल
मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में हमारा मामला जो हमारे और केंद्र सरकार के बीच चल रहा है और जिसकी सुनवाई CJI कर रहे हैं. इस मामले में मुझे संदेह है कि हमें न्याय मिलेगा या नहीं, क्योंकि इसमें एक पक्ष प्रधानमंत्री भी हैं. प्रधानमंत्री ने CJI के आवास पर जाकर गणपति पूजन में हिस्सा लिया है. संजय राउत ने कहा कि अब ऐसे में हम CJI से निष्पक्ष न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?
PM ने गणपति पूजन में लिया था हिस्सा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दिल्ली में CJI डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर जाकर गणपति पूजन में हिस्सा लिया था. अब उसका एक वीडियो जारी हुआ है. इस वीडियो में CJI और उनकी पत्नी कल्पना दास अपने घर पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद पीएम गणपति की आरती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने CJI के आवास पर समारोह में शामिल होने के लिए पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पोशाक भी पहनी है.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल रहेंगे जेल में या बाहर आ कर सकेंगे चुनाव प्रचार, शुक्रवार को होगा ‘सुप्रीम’ फैसला