NSA: रूस-यूक्रेन के बीच कई सालों से चले रहे युद्ध को रोकने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु से मुलाकात की है.
12 September, 2024
NSA: रूस-यूक्रेन (Russia–Ukraine) के बीच कई सालों से चले रहे युद्ध को रोकने के लिए भारत (India) ने अपनी पहल शुरू कर दी है. इसी को लेकर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने सेंट पीटर्सबर्ग में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu) से मुलाकात की है. दोनों शीर्ष अधिकारियों की बैठक में यूक्रेन संघर्ष का हल खोजने में भारत की संभावित भूमिका के लिए नए आह्वान के बीच पारस्परिक हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. दोनों शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात बुधवार शाम को ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के एक सम्मेलन के दौरान हुई.
आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
रूस में भारतीय दूतावास ने अजीत डोभाल और सर्गेई शोइगु के बीच हुई वार्ता पर कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की है. दोनों देशों के आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई है. NSA अजीत डोभाल की रूस यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा कीव की हाई-प्रोफाइल यात्रा के ढाई सप्ताह बाद हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Zelensky) के साथ अपनी वार्ता में प्रधानमंत्री ने कहा था कि यूक्रेन और रूस दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए बिना समय बर्बाद किए एक साथ बैठना चाहिए. भारत दोनों देशों में शांति बहाल करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार है.
मध्यस्थता के लिए भारत को किया नामित
बता दें कि कुछ दिन पहले रूसी शहर के व्लादिवोस्तोक में पूर्वी आर्थिक मंच के एक पैनल चर्चा में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने भारत, ब्राजील और चीन को संभावित मध्यस्थों के रूप में नामित किया था. उन्होंने कहा था कि रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष को हल करने में ये सभी देश अपनी भूमिका निभा सकते हैं. रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं अपने भागीदारों के संपर्क में हूं.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती