Bangladesh: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया की तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
12 September, 2024
Bangladesh: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (Khaleda Zia) की तबीयत बिगड़ गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को उनके गुलशन स्थित आवास से गुरुवार तड़के करीब 1:40 बजे एवरकेयर अस्पताल ले जाया गया. BNP प्रमुख लंबे समय से लीवर सिरोसिस, गठिया, मधुमेह और किडनी, फेफड़े, हृदय और आंखों से संबंधित समस्याओं सहित कई विभिन्न बीमारियों से जूझ रही हैं.
अस्पताल के एक निजी केबिन में रखा गया
पूर्व प्रधानमंत्री के चिकित्सक प्रोफेसर एजेडएम जाहिद हुसैन ने कहा कि खालिदा जिया की हालत देखने के बाद मेडिकल बोर्ड ने कई जांच की सिफारिश की है. खालिदा जिया को एवरकेयर अस्पताल में भर्ती होने के बाद एक निजी केबिन में रखा गया है. डॉक्टर एजेडएम जाहिद हुसैन ने कहा कि जांच के नतीजों की समीक्षा करने के बाद ही उनके इलाज का अगला कोर्स तय किया जाएगा.
21 अगस्त को इलाज के बाद लौटी थीं घर
बता दें कि कुछ दिन पहले भी पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबियत बिगड़ने पर उन्हें एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद 45 दिनों तक उनका इलाज चला था. इसके बाद 21 अगस्त को वह अपने घर लौट आईं थीं. विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक समूह द्वारा 23 जून को उनके सीने में पेसमेकर सफलतापूर्वक लगाया गया था. खालिदा जिया ने मार्च 1991 से मार्च 1996 तक और फिर जून 2001 से अक्टूबर 2006 तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है.
यह भी पढ़ें: यूपी में बदमाशों का अजब कारनामा, 10-15 लोगों ने देखते-देखते लूट लिया एक हेलीकॉप्टर