Rashid Engineer: दिल्ली के तिहाड़ जेल से बाहर आते ही राशिद इंजीनियर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सरकार नहीं कश्मीर मुद्दा है.
11 September, 2024
Rashid Engineer: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की बारामूला सीट से सांसद इंजीनियर राशिद (Engineer Rashid) अंतरिम जमानत मिलने पर जेल से बाहर आ गए हैं. बुधवार को तिहाड़ जेल से बाहर आते ही राशिद इंजीनियर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरे लिए सरकार नहीं कश्मीर मुद्दा है. मैं अपने लोगों को निराश नहीं करूंगा. मैं शपथ लेता हूं कि मैं प्रधानमंत्री के नया कश्मीर के नैरेटिव से लड़ूंगा, जो जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह नाकाम हो गया है.
2 अक्टूबर तक मिली है अंतरिम जमानत
दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने आतंकी फंडिंग मामले में सांसद इंजीनियर राशिद को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने यह जमानत इंजीनियर राशिद को आगामी जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों में प्रचार करने के लिए दी है. साल 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के गिरफ्तार किए जाने के बाद से इंजीनियर राशिद साल 2019 से जेल में बंद थे.
बारामूला सीट से लड़ा था निर्दलीय चुनाव
बता दें कि शेख अब्दुल राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बारामूला सीट से 2024 का लोकसभा का चुनाव लड़ा था. उन्होंने इस सीट से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया था. जम्मू-कश्मीर में इस बार इंजीनियर राशिद का संगठन अवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) विधानसभा का चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana चुनाव के लिए AAP की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, क्या केजरीवाल भी करेंगे प्रचार