Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में अब तक जैशे ए मोहमद का कमांडर सहित एक आतंकी को मार गिराया है.
11 September, 2024
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उधमपुर (Udhampur) के बसंतगढ़ इलाके में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है. सेना ने बताया कि इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकी हथियारों के साथ फंसे हैं. सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में अब तक जैशे ए मोहमद का कमांडर सहित एक आतंकी को मार गिराया है.
चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
रक्षा प्रवक्ता ने जानकारी दी कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर कठुआ में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कठुआ-बसंतगढ़ बॉर्डर पर आतंकियों के ठिकाने का पता चला है. आतंकियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
10 साल बाद हो रहा विधानसभा का चुनाव
बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा का चुनाव हो रहा है. इस बार का विधानसभा चुनाव 3 चरण में हो रहा है. पहले चरण के लिए 18 सितंबर को मतदान होगा, वहीं दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाला जाएगा. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir के कुपवाड़ा में LOC पर सेना ने चलाया अभियान, 3 आतंकी हुए ढेर