Home Sports दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर में रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों को मिला मौका, गुरुवार से शुरू हो रहा मुकाबला

दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर में रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों को मिला मौका, गुरुवार से शुरू हो रहा मुकाबला

by Nishant Pandey
0 comment
दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर में रिंकू सिंह समेत कई खिलाड़ियों को मिला मौका, गुरुवार से शुरू हो रहा मुकाबला

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं. इनमें केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

11 September, 2024

Duleep Trophy 2024: भारत का घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) का पहला राउंड खत्म होने के बाद अब इसके दूसरे राउंड की शुरूआत होने जा रही है. दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड गुरुवार से खेला जाएगा. दूसरे राउंड के लिए मंगलवार को सभी टीमों का एलान हो गया है. दूसरे राउंड के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. रिंकू सिंह दूसरे राउंड में इंडिया B की ओर से खेलेंगे.

दूसरे राउंड में नहीं खेल सकेंगे कई सितारे

चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इससे टीम इंडिया के कई सितारे दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में नहीं भाग ले रहे हैं. इनमें केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाश दीप जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में दूसरे दौर के मुकाबले में रिंकू और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी. सरफराज खान भारतीय टीम के अकेले सदस्य हैं जो इस घरेलू टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में भी खेलते हुए दिखाई देंगे.

दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैचों के लिए टीमें

इंडिया A: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिवम दुबे, खलील अहमद, अवेश खान, रियान पराग, तिलक वर्मा, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, शेख रशीद, शम्स मुलानी और आकिब खान

इंडिया B: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, सुयश प्रभुदेसाई, सरफराज खान, मुशीर खान, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)और हिमांशु मंत्री.

इंडिया C: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, रितिक शौकीन, रजत पाटीदार, बाबा इंद्रजीत, गौरव यादव, विजयकुमार व्यस्क, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल और संदीप वारियर.

इंडिया D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आदित्य ठाकरे, अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) , सौरभ कुमार, विद्वत कावेरप्पा और निशांत सिंधु.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे दिन भी नहीं हो सका खेल, मैदान को सुखाने में फेल रहा ग्राउंड स्टाफ

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00