Gujarat News : धार्मिक झंडे लगाने को लेकर दो समुदाय आपस में भीड़ गए. इस घटना में दो लोग घायल हो गए.
Gujarat News : गुजरात के भरूच में बीती रात धार्मिक झंडे को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय आपस में भीड़ गए. इस घटना में दो लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि गोकुल नगर इलाके में मंगलवार रात हुई घटना में 17 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया
मिला जानकारी के अनुसार यह पूरा विवाद धार्मिक झंडे को लेकर हुआ. एक तरफ गणेश महोत्सव और दूसरी तरफ इस्लामिक धार्मिक झंडा लगने को लेकर दो समुदाय आपस में भीड़ गए. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया. मौके पर पहुंची ने दंगाइयों को तितर-बितर किया.
17 लोगों को हिरासत में लिया गया
एक अधिकारी ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा कि दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे और फिर एक-दूसरे पर पथराव करने लग गए, जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए. इसके साथ ही वहां खड़े कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा कि एक समुदाय के सदस्यों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और दूसरे समुदाय के 17 लोगों को हिरासत में लिया है.
क्यों हुआ विवाद ?
सूत्रों के मुताबिक, गोकुल नगर एक मिश्रित आबादी वाला इलाका है और स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब एक समुदाय के कुछ सदस्यों ने आगामी ईद-ए-मिलाद के मद्देनजर रात में इलाके में धार्मिक झंडे और बैनर लगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने कहा कि ऐसी ही एक घटना रविवार को भी गुजरात के सूरत शहर में हुई थी. जहां कुछ लोगों द्वारा भगवान गणेश के पंडाल पर पथराव के बाद हिंसक झड़प हो गई.
यह भी पढ़ें : PM Modi Noida Visit Live: ग्रेटर नोएडा पहुंचे पीएम मोदी, सेमीकॉन इंडिया 2024 में हुए शामिल