AAP Candidate List: हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है, जिसमें इसमें 11 उम्मीदवारों के नाम हैं. AAP ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने भी कैंडिडेट उतार दिया है.
Haryana Assembly Polls 2024: कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बात नहीं बनने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसके साथ ही AAP ने राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. इसी कड़ी में AAP ने 12 घंटे के भीतर तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी, जिसमें 11 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. जीत की संभावना को देखते हुए पार्टी ने कांग्रेस और BJP के बागियों को भी टिकट दिया है. अब तक कुल 6 BJP-कांग्रेस के बागियों को AAP टिकट दे चुकी है.
12 घंटे में AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट
Live Times की संवाददाता शालिनी झा के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को देर शाम हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. इसमें ज्यादातर उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से रिश्ता रखते थे, लेकिन टिकट कटने के बाद अब उन्होंने AAP का दामन थाम लिया है. 12 घंटे के भीतर AAP अब तक कुल 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. AAP कांग्रेस से मंगलवार को ही पार्टी में शामिल हुए भीम सिंह राठी को रादौर से उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी ने अपने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. इसमें BJP से आए छत्रपाल सिंह को बरवाला से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, BJP से आए कृष्ण बजाज को थानेसर और कांग्रेस से आए जवाहरलाल को बावल से उम्मीदवार बनाया गया है.
पूर्व सीएम के सामने भी उतारा उम्मीदवार
AAP की ताजा सूची में अहम बात यह है कि पार्टी ने दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने भी उम्मीदवार उतार दिया है. AAP ने गढ़ी सांपला किलोई से प्रवीण गुसखानी को उम्मीदवार बनाया है. मंगलवार को ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए BJP के नेता सतीश यादव को रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाया है. रेवाड़ी सीट से लालू प्रसाद यादव के दामाद चिरंजीव यादव भी मैदान में हैं. इसके साथ ही BJP से आए सुनील राव को अटेली से मैदान में उतारा गया है. बता दें कि सुनील एक्टर राजकुमार राव के रिश्तेदार हैं.
यह भी पढ़ें : मणिपुर में बिगड़े हालात, केंद्र सरकार ने CRPF के दो हजार और जवानों की तैनाती का दिया निर्देश