AFG vs NZ Test: शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी मैदान गीला रहने के कारण रद्द हो गया.
10 September, 2024
AFG vs NZ Test: अफगानिस्तान (Afghanistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल मैदान गीला रहने के कारण नहीं हो पाया. पहले दिन का खेल बारिश के कारण नहीं शुरू हो सका था. वहीं दूसरे दिन ग्राउंड स्टाफ के बदइंतजामी के कारण खेल नहीं हुआ. मंगलवार को बारिश नहीं हुई लेकिन आउट फील्ड काफी गीला रहा. टेस्ट मैच के अब तक दो दिन बीत चुके हैं और अभी तक टॉस नहीं उछाला जा सका है.
आउटफील्ड को सुखाने के लिए नहीं हैं पर्याप्त इंतजाम
शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को खेल शुरू नहीं करवा पाने में भारी विफलता का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार होना पड़ रहा है. मैदान में गीले आउटफील्ड को सुखाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. ग्राउंड स्टाफ ने आज दिन भर इलेक्ट्रिक पंखे से ग्राउंड को सुखाने की कोशिश की. फिर भी उसकी यह कोशिश नाकाम रही. सूत्रों की मानें तो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (UPCA) से दो सुपर सोपर मांगे थे. दिन के समय ग्राउंड स्टाफ ने आउटफील्ड को ढकने के लिए टेंट का इस्तेमाल किया. शाम को जब भारी बारिश शुरू हुई, तो उन्होंने तिरपाल का इस्तेमाल किया.
ACB के अधिकारी दिखे नाखुश
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारी सोमवार और मंगलवार को टेस्ट मैच शुरू नहीं होने पर स्टेडियम की व्यवस्था से नाखुश दिखे. ACB के एक अधिकारी ने कहा कि यह बहुत बड़ी गड़बड़ी है. हम यहां कभी वापस नहीं आएंगे. यहां की सुविधाओं से हमारे खिलाड़ी भी नाखुश हैं. उन्होंने कहा कि हमने संबंधित लोगों से पहले ही बात कर ली थी और स्टेडियम के लोगों ने हमें आश्वासन दिया था कि सब कुछ सही होगा.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में किसे मिला मौका और कौन हुआ OUT, यहां जानें फुल डिटेल्स