Vinesh Phogat News : विनेश फोगाट की राजनीति में एंट्री पर ताऊ महावीर सिंह फोगाट ने नाराजगी जाहिर की थी, जिस पर कांग्रेस उम्मीदवार विनेश ने प्रतिक्रिया दी है.
10 September, 2024
Vinesh Phogat News : पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने हाल ही में कांग्रेस का दामन थाम लिया और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना से पार्टी ने उम्मीदवार भी बना दिया है. हालांकि कुश्ती से राजनीति में एंट्री लेने पर विनेश के ताऊ और कुश्ती के गुरु महावीर सिंह फोगाट (Mahavir Singh Phogat) काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा था कि मैं विनेश की राजनीति में एंट्री करने के खिलाफ हूं. अब ताऊ के बयान पर पहलवान ने प्रतिक्रिया दी है और मंगलवार को कहा कि यह फैसला मजबूरन में लिया गया है.
न चाहकर भी कुछ काम करने पड़ते हैं
जुलाना विधानसभा (Julana Assembly Constituency) से कांग्रेस की प्रत्याशी बनने के बाद से विनेश फोगाट काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. विनेश की राजनीति में एंट्री पर ताऊ काफी दुखी हैं इस पर विनेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि कई बार जिंदगी में ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि न चाहते हुए भी कुछ फैसले लेने पड़ते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरी कुछ मजबूरी रही है और पीड़ा भी जिसको उनके अपने लोग काफी करीब से समझते हैं. पहलवान ने बताया कि चुनाव लड़ने का फैसला उन्होंने अपने बड़ों के आशीर्वाद से लिया है और यह कोई निजी फैसला नहीं है.
‘विनेश को ओलिंपिक की तैयारी करनी चाहिए’
बता दें कि ताऊ महावीर फोगाट ने कहा था कि उनकी भतीजी विनेश को इस वक्त राजनीति में नहीं आना चाहिए और उन्हें ओलिंपिक 2028 में गोल्ड मेडल जीतने के लक्ष्य पर रखना चाहिए. ताऊ ने यह बात कांग्रेस की तरफ से 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विनेश को उम्मीदवार बनाने के बाद कही है. आपको बताते चलें कि विनेश फोगाट ने कहा है कि वह जुलाना विधानसभा सीट से अपना पर्चा बुधवार को दाखिल करेंगी. वहीं, प्रचार के दौरान विनेश ने कहा कि जुलाना इलाके में पानी, बिजली जैसी जरूरी सुविधाओं की कमी है और ये उनके एजेंडे में सबसे ऊपर हैं.
यह भी पढ़ें- क्या ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर आई दरार? सोशल मीडिया पर दावा किया गया- कभी भी गिर सकती है प्रतिमा!