17 January 2024
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा मंगलवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे। जहा सीएम ने 42,85,745 नए लाभार्थियों को राशन कार्ड बांटे। कार्यक्रम का आयोजन गुवाहाटी के बोरीपारा इलाके में किया गया था। सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में NFSA के तहत 40 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को शामिल करना एक मील का पत्थर है। सीएम ने आगे कहा कि जिलों में आयोजित इसी तरह के कार्यक्रमों के जरिए पूरे राज्य में राशन कार्ड वितरण शुरू किया गया है।
सीएम ने दी बड़ी सौगात
सीएम ने कहा कि राशन कार्डधारी परिवार के हर सदस्य को हर महीने 5 किलो चावल मुफ्त मिलेगें। उन्होंने ये भी कहा कि ये सुविधा हर महीने अन्न सेवा सप्ताह के दौरान उपलब्ध होती है। इस महीने के लिए आखिरी दिन 31 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी। सरकार की कईं दूसरी योजनाओं पर बोलते हुए सीएम ने कहा, कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाले प्रशासन में समाज के वंचित वर्गों से संबंधित लोगों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में एनएफएसए के तहत जुड़ने से परिवारों को इसका फायदा मिलेगा।
01:11 PM, 17 Jan