भगवान गणेश को लगाएं शाही टुकड़े का भोग
ब्रेड स्लाइस 8-10
दूध 1 लीटर
चीनी 1 कप
इलायची पाउडर 1/2 चम्मच
केसर 1/4 चम्मच
बादाम 1/4 कप कटे हुए
पिस्ते 1/4 कप कटे हुए
काजू 1/4 कप कटे हुए
घी 1/4 कप
मिक्स ड्राई फ्रूट्स 1/4 कप कटे हुए
सामग्री-
सबसे पहले ब्रेड को लेकर उसके किनारों को काटकर एक प्लेट में रख लें.
स्टेप 1
फिर एक पैन में दूध डालें और मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें.
स्टेप 2
अब इसमें चीनी, इलायची पाउडर और केसर डालकर अच्छे से मिलाएं.
स्टेप 3
फिर दूध के मिक्सर में ब्रेड स्लाइस को अच्छे से भिगोएं.
स्टेप 4
अब एक कड़ाही में घी गर्म करके भीगी हुई ब्रेड स्लाइस को सुनहरा होने तक फ्राई कर लें.
स्टेप 5
फिर तली हुई ब्रेड की स्लाइस को एक सर्विंग प्लेट में रखें.
स्टेप 6
अब इसे कटे हुए बादाम, पिस्ता और काजू से गार्निश करें.
स्टेप 7