Home Latest साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन का जल्द शुरू होगा ट्रायल, लोगों को मिलेगी कई सुविधाएं

साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत ट्रेन का जल्द शुरू होगा ट्रायल, लोगों को मिलेगी कई सुविधाएं

by Sachin Kumar
0 comment
Trial Namo Bharat train start soon november Sahibabad and New Ashok Nagar

Namo Bharat Train : साहिबाद से न्यू अशोक नगर चलने वाली नमो भारत ट्रेन का ट्रायल नवंबर से शुरू होने वाला है. इस खंड के उद्घाटन के बाद न्यू अशोक नगर के लोगों को काफी सुविधा होगी.

10 September, 2024

Namo Bharat Train : साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच 12 किलोमीटर के खंड पर नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) का ट्रायल नवंबर से शुरू हो जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने अपने एक बयान में कहा कि अगर यह 12 किलोमीटर वाला खंड शुरू हो जाता है तो न्यू अशोक नगर (New Ashok Nagar) से मेरठ साउथ स्टेशन (Meerut South Station) की यात्रा मात्र 35-40 मिनट में पूरी हो जाएगी.

12 किलोमीटर हिस्से में 3 मेट्रो स्टेशन

NCRTC कॉरिडोर के दिल्ली सेक्शन में 9 किलोमीटर लंबा एक एलिवेटेड वायडक्ट बनाया जा रहा है. वायडक्ट का निर्माण पूरा होने के साथ ही ट्रैक बिछाने और ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) इंस्टॉलेशन का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. NCRTC के एक बयान में कहा गया है कि 12 किलोमीटर लंबे हिस्से में सराय काले खां, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार मेट्रो स्टेशन शामिल है और यह सभी स्टेशन का कार्य लगभग पूरा होने वाला है. बता दें कि न्यू अशोक नगर स्टेशन की लंबाई करीब 215 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है. कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल का काम पूरा हो चुका है और छत का काम कार्यप्रगति पर है.

ओवर ब्रिज से मिलेगी यात्रियों को सुविधा

बयान में कहा गया कि NCRTC की तरफ से बनाए जा रहे 90 मीटर लंबे और 6 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. यह पुल न्यू अशोक नगर पर नमो भारत स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगा. साथ ही एफओबी मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल को एनसीआरटीसी स्टेशन के कॉनकोर्स को भी जोड़ेगा, जिससे यात्रियों को स्टेशन परिसर से बाहर निकले बिना इन परिवहन साधनों के बीच आसानी से आवागमन करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म से लेकर कॉनकोर्स लेवल तक यात्रियों की निर्बाध (glib) आवाजाही के लिए चार एस्केलेटर लगे हैं.

यह भी पढ़ें- क्या ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर आई दरार? सोशल मीडिया पर दावा किया गया- कभी भी गिर सकती है प्रतिमा!

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00