Home International BNP नेता एएम खान ने शेख हसीना के भारत रहने पर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बांग्लादेशी नाराज नहीं बल्कि दुखी हैं’

BNP नेता एएम खान ने शेख हसीना के भारत रहने पर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बांग्लादेशी नाराज नहीं बल्कि दुखी हैं’

by Nishant Pandey
0 comment
BNP नेता एएम खान ने शेख हसीना के भारत रहने पर दिया बड़ा बयान, कहा-'बांग्लादेशी नाराज नहीं बल्कि दुखी हैं'

Bangladesh: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के वरिष्ठ नेता अब्दुल मोईन खान ने कहा कि शेख हसीना के भारत में रहने से बांग्लादेशी नाराज नहीं बल्कि दुखी हैं.

10 September, 2024

Bangladesh: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के वरिष्ठ नेता अब्दुल मोईन खान (Abdul Moin Khan) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के भारत (India) में रहने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए कहा कि शेख हसीना के भारत में रहने से बांग्लादेश की जनता नाराज नहीं बल्कि दुखी हैं. अब्दुल मोईन खान ने भारत में राजनेताओं और सुरक्षा रणनीतिकारों से ढाका की जमीनी हकीकत को देखते हुए अपनी नीति पर दोबारा विचार करने की अपील की है. पूर्व कैबिनेट मंत्री अब्दुल मोईन खान ने कहा कि बांग्लादेश की सीमा तीन तरफ से भारत के साथ लगती है, इसलिए इसमें कोई शक नहीं है कि भारत और बांग्लादेश अच्छे दोस्त नहीं हैं.

बांग्लादेश में पैदा हो रही है भारत विरोधी भावना

पूर्व कैबिनेट मंत्री अब्दुल मोईन खान ने कहा कि शेख हसीना के भारत में रहने से बांग्लादेश-भारत के संबंधों पर इसका असर पड़ रहा है. BNP नेता ने कहा कि अवामी लीग पार्टी (ALP) और शेख हसीना के प्रति भारत का जो व्यवहार है, उससे बांग्लादेश में भारत विरोधी भावना पैदा हो रही है. उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अब अपने संबंधों को कैसे रखना चाहता है यह भारत के फैसले पर निर्भर करता है.

शेख हसीना ने 5 अगस्त को दिया था इस्तीफा

बता दें कि बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. छात्रों की शेख हसीना की सरकार से मांग की थी कि सरकार इस फैसले को वापस ले. शेख हसीना की सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया, जिसके बाद बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के विरोध में प्रदर्शन इतना तेज हो गया कि शेख हसीना को मजबूर होकर 5 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भारत भाग गईं. अभी तक शेख हसीना भारत में ही हैं.

यह भी पढ़ें: दुश्मनों पर कहर बनकर टूटेंगे Sukhoi फाइटर जेट्स, 240 इंजन बनाने के लिए दिया गया ऑर्डर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00