Rahul Gandhi US Visit: 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने मंगलवार को जाति व्यवस्था और आरक्षण पर खुलकर बात की. इसके साथ ही जाति जनगणना को भी सही ठहाया.
10 September, 2024
Rahul Gandhi US Visit: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं. इस दौरान वह केंद्र में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) पर लगातार हमलावर हैं. अमेरिका में मंगलवार को अपने संबोधन में उन्होंने जाति व्यवस्था और आरक्षण पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधित्व और भागेदारी का मुद्दा भी उठाया है. साथ ही जाति जनगणना को सही ठहराया.
200 व्यवसायों में OBC नहीं
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अति पिछड़ा वर्ग (OBC), दलितों और आदिवासियों की भागीदारी का पता लगाने के लिए जाति जनगणना जरूरी है. उन्होंने कहा कि ओबीसी, दलित और आदिवासियों सहित भारत के 90 प्रतिशत लोगों की टॉप 200 व्यवसायों और सर्वोच्च अदालतों में कोई भागीदारी नहीं है. अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में राहुल ने कहा कि हमारे पास डेटा है. उन्होंने कहा कि आपको बता सकता हूं कि भारत के टॉप 200 व्यवसायों में से 90 फीसदी आबादी के पास लगभग कोई स्वामित्व नहीं है.
मीडिया समेत अन्य क्षेत्रों में भी नहीं है प्रतिनिधित्व
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि देश की सर्वोच्च अदालतों में भारत के 90 फीसदी लोगों की कोई भागीदारी नहीं है. राहुल गांधी मैं आपको राष्ट्रीय मीडिया, एंकरों, पत्रकारों से कह सकता हूं कि निचली जातियों, ओबीसी, दलितों, आदिवासियों की कोई भागीदारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम सिर्फ ये कह रहे हैं कि देखिए हम समझना चाहते हैं, हम एक स्नैपशॉट चाहते हैं जिससे ये समझ आ सके कि हम कहां हैं? निचली जातियों, दलितों, ओबीसी, गरीब सामान्य जाति की भागीदारी का स्तर क्या है? ये वास्तव में जाति जनगणना है.’
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने RSS पर किया पलटवार, कहा – हमारी लड़ाई RSS की विचारधारा से है