Rahul Gandhi News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने RSS पर कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर मानने का आरोप लगाया है.
Rahul Gandhi News : वाशिंगटन में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने RSS पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने RSS पर कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को दूसरों से कमतर मानने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भारत में लड़ाई राजनीति की नहीं है. लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या फिर वह एक सिख के तौर पर गुरुद्वारे में जा सकेंगे.
RSS करती है भेदभाव
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वाशिंगटन डीसी के वर्जीनिया उपनगर हेरंडन में भारतीय अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि RSS मूल रूप से जो कह रहा है वह यह है कि कुछ राज्य अन्य राज्यों से कमतर हैं. कुछ भाषाएं अन्य भाषाओं से कमतर हैं. कुछ धर्म अन्य धर्मों से कमतर हैं, कुछ समुदाय अन्य समुदायों से कमतर और भारत में इसी बात को लेकर हमारी लड़ाई है. उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा है कि तमिल, मराठी, बंगाली, मणिपुरी ये सभी घटिया भाषाएं हैं.
BJP को भारत की कोई समझ नहीं
राहुल गांधी ने कहा कि हमारी लड़ाई इसी को लेकर है. अब यह हमारे ऊपर है कि हम कैसा भारत बनाना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि चाहे कोई किसी भी क्षेत्र से हो, सभी का अपना इतिहास है, आप सभी की अपनी परंपरा है, आप सभी की अपनी भाषा है, और उनमें से हर एक उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि कोई अन्य है. राहुल गांधी ने कहा कि BJP को भारत की कोई समझ नहीं है. भारत को राज्यों का संघ कहा जाता है और संविधान में यह स्पष्ट रूप से लिखा है. इण्डिया अर्थात भारत राज्यों का एक संघ है.
यह भी पढ़ें : देवता और भगवान पर राहुल की परिभाषा के बाद अब धर्म पर सामने आया भागवत ‘ज्ञान’