Weather Forecast: दिल्ली-NCR में बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली हुई है. न्यूनतम और अधिकत तापमान भी कम है.
10 September, 2024
Delhi Weather Forecast : दिल्ली-NCR समेत समूचे भारत में मॉनसून की विदाई धीरे-धीरे करीब आ रही है. इसके साथ ही मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर भी शुरू हो गया है. फिलहाल दिल्ली के साथ-साथ NCR के शहरों में रोजाना हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है और मौसम सुहाना बना हुआ है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में आई कमी से गर्मी कम तो हुई है साथ ही उमस से भी लोगों को राहत मिली है.
13 सितंबर तक बारिश के आसार नहीं
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली-NCR के आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अलर्ट है. IMD के अनुसार, मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमा 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी चार दिन (10, 11, 12 और 13 सितंबर) के दौरान ग्रीन अलर्ट जारी रहेगा. इसके मतलब दिल्ली-एनसीआर में आगामी 13 सितंबर तक अच्छी बारिश होने के आसार नहीं हैं, जबकि 13 और 14 सितंबर के लिए फिर से येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया गया है.
इन दिनों AQI है मध्यम श्रेणी में
रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality) इन दिनों मध्यम श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (central pollution control board) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम 4 बजे 117 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. मंगलवार को भी यही स्थिति बने रहने के आसार हैं.
जानिये क्या है AQI
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच AQI को अच्छा माना जाता है, वहीं 51 से 100 के बीच को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. 101 से 200 के बीच को AQI रहे तो इसे मध्यम श्रेणी में गिना जाता है. इसी तरह 201 से 300 के बीच AQI को खराब श्रेणी में दर्ज किया जाता है. 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच के AQI को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया जाता है.
यह भी पढ़ेंः UAE के साथ हुए 4 अहम समझौते, न्यूक्लियर पावर-गैस सप्लाई पर हुई बात; गुजरात में बनेंगे फूड पार्क