J&K Election : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.
J&K Election : कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 19 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह को बसोहली से पार्टी ने टिकट दिया है. NSUI के पूर्व अध्यक्ष नीरज कुंदन को बिशनाह टिकट मिला है.
पिछले सोमवार को भी जारी हुई थी लिस्ट
सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद डार, ऊधमपुर पश्चिम से सुमित मंगोत्रा, सांबा से कृष्णदेव सिंह और जम्मू पश्चिम से ठाकुर मनमोहन सिंह को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने जसरोटा से ठाकुर बलबीर सिंह, हीरानगर से राकेश चौधरी जाट, रामगढ़ (एससी) से यशपाल कुंडल, सांबा से कृष्ण देव सिंह, टी.एस. बहु से टोनी, नगरोटा से योगेश साहनी बलबीर सिंह, जम्मू पश्चिम से ठाकुर मनमोहन सिंह और मढ़ (एससी) से मूला राम को टिकट दिया गया है. बता दें कि कांग्रेस ने पिछले सोमवार को जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 6 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शाल्टेंग से मैदान में उतारा गया.
अब तक 34 उम्मीदवारों के नाम की हो चुकी है घोषणा
कांग्रेस ने अब तक कुल 34 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि कांग्रेस 32 सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, एक-एक सीट माकपा और जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी को भी दी गई है.जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर, दूसरे चरण का 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा, जबकि 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.
यह भी पढ़ें : आधार की तर्ज पर किसानों को मिलेगी डिजिटल ID, मार्च तक रखा 5 करोड़ का लक्ष्य; जानें फायदे