Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच गठबंधन को लेकर सहमति नही बन पाई है.
नई दिल्ली, प्रशांत त्रिपाठी: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है. वहीं, इस बीच आप ने दबाव की राजनीति के तहत हरियाणा के लिए 20 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बीच गठबंधन को लेकर सहमति नही बन पाई है. दावा किया जा रहा है कि यह AAP की कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है. बता दें कि हरियाणा में एक चरण में कुल 90 सीटो पर वोट 5 अक्टूबर को डाले जाएंगे. हरियाणा में नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है.
कांग्रेस के खिलाफ 11 सीटों पर भी उतारे उम्मीदवार
गौरतलब है कि सोमवार को AAP ने उन 11 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, जहां कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें चानाकलां, मेहम, बादशाहपुर, नारायणगढ ,समालखा, डबवाली, रोहतक, बहादुरगढ़, बादली, बेरी और महेंद्रगढ़ विधानसभा सीटें शामिल हैं. ऐसे में माना जा रहा कि AAP ने कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए उसकी घोषित सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. हालांकि AAP ने यह भी संकेत दिया है कि अगर कांग्रेस से सीट बंटवारे पर सहमति बन जाती है, तो वह उम्मीदवारों के नाम वापस ले सकती है. इधर कांग्रेस अभी भी गठबंधन होने की बात कह रही है. हरियाणा आप के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर केंद्रीय नेतृत्व की चर्चा चल रही है.
यह भी पढ़ें: गठबंधन से पहले पड़ी फूट! Haryana में AAP ने उतारे 20 प्रत्याशी, कांग्रेस को देंगे चुनौती
7 सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान जारी
जानकारी के मुताबिक 7 सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान जारी है. बताया जा रहा है कि जिन 7 सीटों को आम आदमी पार्टी मांग रही थी. कांग्रेस उन सीटों में पांच को अपनी विनिंग सीट मानती है. इसी वजह से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को यह सीटे देने को तैयार नहीं है. अब ऐसे में माना जा रहा है कि हरियाणा में गठबंधन अपनी आखिरी सांस ले रही है. बता दें कि हरियाणा AAP के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर केंद्रीय नेतृत्व की चर्चा चल रही है.अब तक कोई अंतिम निर्णय नही हो सका है. जल्द ही दूसरी सूची भी जारी की जाएगी. बहरहाल यह टकराव बताने के लिए काफी है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: RSS नेताओं से मिले Kerala के ADGP! CPI-M ने की जांच की मांग, पूछा- क्या था बैठक का इरादा