Agra Divorce Case: आज-कल की लड़कियों मेकअप को लेकर क्रेजी रहती हैं. हालांकि, यही मेकअप कभी-कभी किसी की जिंदगी पर इतना असर डाल देता है कि सब कुछ बदल कर रख देता है.
09 September, 2024
Agra Divorce Case: पहले के जमाने में सिर्फ फिल्म एक्ट्रेस ही मेकअप लगाया करती थीं. हालांकि, आज के वक्त में लगभग हर लड़की मेकअप लगाना पसंद करती है. अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए अक्सर लड़कियां मेकअप का सहारा लेती हैं. हालांकि, क्या आपने सोचा है कि यह मेकअप किसी की जिंदगी में कितना असर छोड़ सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पत्नी के काले रंग की वजह से पति-पत्नी के बीच तलाक की नौबत आ गई है.
काले रंग की वजह से विवाद
पति को बिना मेकअप के पत्नी काली लगती है. अब पत्नी के काले रंग की वजह से दोनों में तगड़ा विवाद हो गया. इतना ही नहीं पति के रोज रोज के तानो से तंग आकर पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र मे ट्रांसफर कर दिया है.
कौन है आगरा का यह कपल
आपको बता दें कि साल 2023 में आगरा की रहने वाली महिला की शादी मथुरा के रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही पति अपनी पत्नी को उसके शरीर के रंग को लेकर कोसने लगा. हर दिन पति-पत्नी में काले रंग को लेकर झगड़ा होने लगा. एक दिन दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी गुस्से में अपने मायके वापस आ गई. पिछले 4-5 महीनों से महिला अपने मायके में ही रह रही है. मायके आने के कुछ दिनों बाद ही उसने पति को लेकर पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में भेजा गया. इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र मे पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई.
बिना मेकअप पसंद नहीं पत्नी
पत्नी ने काउंसलिंग में बताया कि उसका पति काले रंग की वजह से उसे ताने देता है. वहीं, पति ने बताया कि शादी के दौरान जब लड़की को दिखाया गया था तब उसने मेकअप लगाया हुआ था. हालांकि, शादी के बाद बिना मेकअप के यह काली दिखने लगी. वहीं, परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने इसे अजीब मामला बताया था. उन्होंने बताया कि फिल्हाल दोनों को समझाकर उनके बीच राजीनामा करा दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः Bharatendu Harishchandra: 10 साल में लिखी पहली कविता फिर 34 वर्ष में बदल दिया हिंदी का रूप