Sector 36: एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘सेक्टर 36’ रिलीज के लिए तैयार है. ऐसे में यहां जानें फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें.
09 September, 2024
Sector 36: 12th Fail और ‘हसीन दिलरुबा’ के बाद अब विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) फैन्स के लिए सेक्टर 36 (Sector 36) लेकर आ रहे हैं. आदित्य निंबालकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्रांत सीरियल किलर का किरदार निभा रहे हैं. इसके अलावा इसमें दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों को पसंद आ चुका है. ऐसे में फैन्स को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.
बॉलीवुड में खास जगह
विक्रांत मैसी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी शो ‘धूम मचाओ धूम’ से की थी. इसके अलावा उन्होंने ‘धरम वीर’ और ‘बाबा ऐसो वर ढूंढों’ जैसे टीवी शोज में भी देखा गया. छोटे पर्दे के बाद विक्रांत ने ‘लुटेरा’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल के साथ बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया. फिर विक्रांत मैसी ने कोंकणा सेन शर्मा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘डेथ इन द गंज’ में लीड रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी. इसके बाद ‘हसीन दिलरुबा’, ‘मिर्जापुर’ और ’12th Fail’ जैसे प्रोजेक्ट्स ने उनकी फिल्म इंडस्ट्री में जगह पक्की कर दी.
इरफान खान बने इंस्पिरेशन
विक्रांत मैसी ने PTI को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने साल 2003 में फिल्म ‘मकबूल’ में इरफ़ान खान (Irfaan Khan) को पहली बार देखा तो वह बहुत ज्यादा प्रभावित हुए. उसी फिल्म को देखने के बाद विक्रांत ने एक्टर बनने का फैसला किया. एक्टर ने दिवंगत एक्टर इरफान खान के बारे में बात करते हुए आगे कहा- ‘मैं बहुत भाग्यशाली था कि मैं उनसे मिल सका. एक बार हम लिफ्ट में एक-दूसरे से टकरा गए. मैं सिर्फ उन्हें देखता ही रहा कुछ कह नहीं पाया. वह अपने फोन पर थे’. वहीं, अब बात करें विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म ‘सेक्टर 36’ के बारे में तो दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी यह क्राइम थ्रिलर फिल्म 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ेंः साउथ फिल्मों के इस बड़े स्टार ने किया तलाक का एलान, 15 साल की शादी के बाद तोड़ा रिश्ता