Ban on Firecrackers : प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए दिल्ली सरकार ने पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है.
Ban on Firecrackers : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार अभी से ही अलर्ट हो गई है. प्रदूषण पर नियंत्रण रखने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह बैन लगा दिया गया है.
पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध
दिल्ली सरकार ने पिछले साल भी सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया दिया था. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इतना ही नहीं पटाखों की ऑनलाइन बिक्री व डिलीवरी पर प्रतिबन्ध रहेगा. उन्होंने कहा कि यह प्रतिबन्ध 1 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा. गोपाल राय ने कहा कि इसके साथ ही प्रतिबन्ध को कड़ाई से लागू कराने के लिए दिल्ली पुलिस, डीपीसीसी और राजस्व विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्य योजना बनाएगी.
क्यों लगाया जाता है बैन ?
बता दें कि अक्तूबर महीने से ही दिल्ली की हवा खराब होने लग जाती है. जिसकी दो वजह है, पहला मौसम में बदलाव होना. अक्तूबर के महीने में तापमान गिरने लग जाता है और हवा की रफ्तार भी बदल जाती है. दूसरी वजह यह है कि इस मौसम में किसान पराली जलाना शुरू करते हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ने लग जाता है. इसके साथ ही दीवाली के मौके पर पटाखे फोड़ने से दिल्ली की हवा ज्यादा जहरीली हो जाती है. दिल्ली में सदर बाजार, चांदनी चौक, कोटला, रोहिणी, लक्ष्मी नगर जैसे मार्केट पटाखों के कारोबार का केंद्र हैं. सरकार के इस फैसले से इस साल भी इन लोगों के रोजगार पर बुरा असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : आतंकी साजिश या शरारती तत्व अंजाम देना चाहते थे बड़ा ट्रेन हादसा, पेट्रोल और माचिस की मौजूदगी से बढ़ा शक