Train Accident : उत्तर प्रदेश के कानपुर में पटरियों पर एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल की बोतल और माचिस मिली है, जिसने जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.
Train Accident : उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस समय एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया जब सझमदारी दिखाते हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. जांच में जुटी टीमों को घटनास्थल से एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल भरी बोतल और माचिस मिली है. इसके अलावा भी कई अन्य संवेदनशील साम्रगी बरामद हुई हैं. ऐसे में आतंकी हमलों का शक भी गहरा गया है. सूत्रों के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि यह शरारती तत्वों का काम भी हो सकता है, लेकिन यह सब जांच के बाद ही सामने आ पाएगा.
इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका हादसा
उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ी साजिश सामने आई है. कालिंदी एक्सप्रेस रविवार रात पटरी से उतरने से बच गई, किसी ने रेलवे ट्रैक पर भरा एलपीजी सिलेंडर रखकर ट्रेन हादसे की साजिश रची थी. तेज रफ्तार ट्रेन जब सिलेंडर से टकराई तो तेज आवाज हुई, इसको देखते हुए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी.
जांच के लिए कई टीमों का गठन
घटनास्थल से पेट्रोल की एक बोतल और माचिस की डिब्बियां भी बरामद की गईं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर हुई जब ट्रेन तेज गति से चल रही थी. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और घटना की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.
RPF भी जुटी जांच में
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश एटीएस ने अलग से जांच शुरू की है. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) भी मामले की जांच कर रहा है. घटनास्थल के पास मिठाई का डिब्बा (सियाराम स्वीट्स) मिलने के बाद पुलिस टीम भी कन्नौज भेजी गई है.
यह भी पढ़ें : RG कर मेडिकल कॉलेज केस में SC ने CBI से 16 सितंबर तक मांगी नई रिपोर्ट, 17 सितंबर को होगी सुनवाई