Home National क्यों अहम है UAE के Crown Prince का भारत दौरा, जानें किन मुद्दों और समझौतों पर होगी चर्चा

क्यों अहम है UAE के Crown Prince का भारत दौरा, जानें किन मुद्दों और समझौतों पर होगी चर्चा

by Divyansh Sharma
0 comment
क्यों अहम है UAE के Crown Prince का भारत दौरा, जानें किन मुद्दों और समझौतों पर होगी चर्चा

UAE Crown Prince India Visit: भारत और UAE के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. यह संबंध सदियों पुराने समुद्री व्यापार से जुड़े हैं. ऐसे में UAE के क्राउन प्रिंस की यात्रा से कई तरह की उम्मीद है.

UAE Crown Prince India Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Mohamed bin Zayed Al Nahyan) भारत पहुंच चुके हैं. यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है. यात्रा के दौरान उनके साथ UAE (United Arab Emirates) सरकार के कई मंत्री और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ भारत के दौरे पर पहुंचे हैं. भारत पहुंचते ही UAE के क्राउन प्रिंस ने पीएम मोदी से मुलाकात की. ऐसे में सवाल यह है कि UAE के क्राउन प्रिंस की भारत यात्रा के एजेंडे में क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है?

UAE की सात यात्राएं कर चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी

बता दें कि भारत और UAE के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. यह संबंध सदियों पुराने समुद्री व्यापार से जुड़े हैं. गौरतलब है कि, चीन के बाद भारत UAE का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. चूंकि यह क्राउन प्रिंस के रूप में शेख खालिद की पहली आधिकारिक भारत यात्रा है, इसलिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. भारत और यूएई ने कई बार विश्व मंच पर अपने मजबूत संबंधों को प्रदर्शित किया है. अकेले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने 10 साल के कार्यकाल में UAE की सात यात्राएं की हैं. UAE की सरकार की ओर से उन्हें इस फरवरी में अबू धाबी में 700 करोड़ रुपये की लागत से बने BAPS मंदिर का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया गया था , जो UAE के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की ओर से उपहार में दी गई जमीन पर बनाया गया है.

UAE में रह रहे हैं 3.5 मिलियन प्रवासी भारतीय

साल 2022 में दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने और दशक के अंत तक 100 बिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके बाद से दोनों देशों के बीच व्यापार साल 2022 में 72.9 बिलियन डॉलर से बढ़कर साल 2023 में 84.5 बिलियन डॉलर हो गया. विदेश मंत्रालय (MEA) के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के मामले में UAE भारत में शीर्ष निवेशकों में से एक था. गौरतलब है कि फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी की UAE की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय निवेश संधि (Bilateral Investment Treaties) पर हस्ताक्षर किए थे. ऐसे में UAE के क्राउन प्रिंस की यात्रा अहम हो जाती है. भारत और UAE की साझेदारी व्यापार से कहीं आगे तक फैली हुई है. विदेश मंत्रालय के अनुसार खाड़ी देश में 3.5 मिलियन भारतीय प्रवासी रह रहे हैं. यह सबसे बड़ा प्रवासी समूह है.

यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों में फंसा आतंक का आका Pakistan, अगस्त में हुए 59 हमले; 80 से ज्यादा की हुई मौत

दोनों देशों के बीच रक्षा-सुरक्षा क्षेत्र में बढ़ी साझेदारी

प्रवासी भारतीय UAE की अर्थव्यवस्था के विकास और प्रगति का अभिन्न अंग बन चुके हैं. हाल में ही दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों ने व्यापार, बैंकिंग ट्रांसफर और निवेश के लिए स्थानीय मुद्राओं यानी रुपये और दिरहम के उपयोग को हरी झंडी दे दी है. भारत के लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को UAE की तत्काल भुगतान प्रणाली Aani से जोड़ा गया है. इसके अलावा भारत के Rupay कार्ड का उपयोग UAE में भी किया जा सकता है. वहीं, दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग में बढ़ोतरी देखी गई है. रक्षा संबंधों में प्रशिक्षण, संयुक्त नौसैनिक और हवाई अभ्यास, उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और वार्षिक रक्षा वार्ता लगातार आयोजित किए जाते हैं. इसी के साथ UAE भारत-मध्य पूर्व आर्थिक गलियारे (IMEC) का भी हिस्सा है. वैश्विक संपर्क को बेहतर बनाने के लिए भारत-मध्य पूर्व आर्थिक गलियारे (IMEC) का हिस्सा हैं. भारत के समर्थन से UAE पिछले साल मई में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में एक भागीदार के रूप में शामिल हुआ.

बिजनेस फोरम में भाग लेने मुंबई जाएंगे क्राउन प्रिंस

भारत-UAE-फ्रांस त्रिपक्षीय पहल की साल 2023 में शुरुआत की गई थी. भारत और UAE, संयुक्त राज्य अमेरिका और इजराइल के साथ I2U2 संगठन में एक साथ शामिल हैं. BRICS देशों के समूह में UAE शामिल हो गया. जानकारी के मुताबिक दोनों राष्ट्र डिजिटल बुनियादी ढांचे के निर्माण, ऊर्जा सुरक्षा और व्यापार के लिए अनुसंधान और विकास (R&D) के माध्यम से तकनीकी संबंधों का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं. इसमें हरित हाइड्रोजन और ऊर्जा भंडारण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. UAE के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गाजा में हमास के साथ इजराइल के चल रहे युद्ध के परिणामों पर भी चर्चा कर सकते हैं. अपनी आधिकारिक यात्रा के दूसरे दिन क्राउन प्रिंस एक बिजनेस फोरम में भाग लेने के लिए मुंबई जाएंगे. इसमें दोनों देशों के व्यापारिक नेता भी शामिल होंगे. ऐसे में UAE के क्राउन प्रिंस की यात्रा से कई तरह की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Putin नहीं हुए ‘गिरफ्तार’, Mongolia में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, मुंह देखता रह गया ICC

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00