Train Incident : देश में लगातार हो रहे ट्रेन हादसे के बाद एक अनोखा केस सामने आया है. मामला यह है कि इस बार ट्रेन पटरी से नहीं उतरी बल्कि एक सिलेंडर से टकरा गई.
09 September, 2024
Train Incident : देशभर से ट्रेन हादसे की खबर हर दिन सामने आ रही है, कहीं ट्रेन पटरी से उतर जा रही है तो कहीं रेलगाड़ी एक-दूसरे से टकरा जा रही है, लेकिन ट्रेन घटनाओं का सिलसिला रुक नहीं रहा है. वहीं, इस बार अनोखा ट्रेन हादसा सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14723) कानपुर पहुंचने से पहले पटरी पर रखें सिलेंडर से टकरा गई. फिलहाल इस हादसे में किसी भी प्रकार की जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है.
ब्रेक लगाने के बाद भी सिलेंडर से टकराई ट्रेन
हरियाणा के भिवानी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जा रही ट्रेन अनवरगंज-कासगंज रूट पर रविवार को पटरी पर सिलेंडर से टकरा गई और इसके बाद बहुत तेज धमाका हुआ. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से ट्रेन तुरंत रूक गई. वहीं, लोको पायलट ने बताया कि ट्रेन चलाने के दौरान उसे रूट पर एक छोटी-सी संदिग्ध वस्तु दिखी लेकिन जब तक वह इमरजेंसी ब्रेक लगाता तब तक ट्रेन उससे टकरा गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे के पास से एक LPG सिलेंडर मिला है.
सिलेंडर के अलावा मिली आपत्तिजनक वस्तु
इस पूरे मामले पर कानपुर के कानून व्यवस्था के ACP हरीश चंदर ने कहा कि रेल प्रशासन ने बताया कि जब कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन रूट से गुजर रही थी उस वक्त लोको पायलट ने संदिग्ध वस्तु को देखा और ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन सिलेंडर से टकरा चुकी थी. इसके बाद तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और अब हम इसकी बारीकी से जांच कर रहे हैं. फिलहाल मौके पर उच्चाधिकारी और फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. हरीश चंदर ने बताया कि घटनास्थल पर सिलेंडर के अलावा आपत्तिजनक समान भी प्राप्त हुआ है और इसकी भी जांच की जा रही है.
दिनांक-08.09.2024 को समय लगभग-20.30 बजे एक ट्रेन जो प्रयागराज से भिवानी की तरफ जाती है वह इस रूट से गुजर रही थी ट्रैन ड्राइवर को एक सिलेन्डर दिखा। जिसकी रेलवे अथॉरिटी द्वारा सूचना पुलिस को दी गई, उच्चाधिकारीगण व फोरेन्सिक टीम मौके पर मौजूद है। घटना स्थल के निरीक्षक एवं अन्य… pic.twitter.com/TOkTYkNhqm
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) September 8, 2024
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
वहीं, ट्रेन पलटने की साजिश पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है और इसके बाद हम सभी पहलुओं पर को देखेंगे. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि बिना पूरी जांच के इस मामले में कुछ कहना ठीक नहीं होगा. इसकी जांच के लिए ATS समेत सभी टीमें अपना काम कर रही हैं और सबूत जुटाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिका से PM मोदी-RSS पर राहुल गांधी का हमला, यहां जानें कांग्रेस सांसद ने और क्या कहा ?