16 January 2024
सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम, बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी T-20 मैच में लय को बरकरार रखते हुए ‘क्लीन स्वीप’ के इरादे से उतरेगी। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के फॉर्म में आने की भी उम्मीद है। विश्व-कप से पहले ये भारत का आखिरी T-20 मैच है। मोहाली और इंदौर में मिली जीत के बाद टीम संचालक इसमें कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते।
इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में भले ही कोई बदलाव न किया जाए, लेकिन कुलदीप यादव और आवेश खान को मौका मिलने की उम्मीद है। कुलदीप को रवि बिश्नोई या वॉशिंगटन सुंदर की जगह और आवेश को मुकेश कुमार की जगह मौका मिल सकता है। भारत के संभावित प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, विराट कोहली, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव होंगे
आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने पहले मैच में 159 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर में और दूसरे में 173 रन का लक्ष्य 15.4 ओवर में हासिल किया। करीब 14 महीने बाद पहला T-20 खेल रहे कोहली ने इंदौर में 16 गेंद में 29 रन बनाए।
उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर रहमान का मजबूती से सामना किया और उनकी सात गेंदों में 18 रन बनाए। वहीं दुबे पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 3 साल बाद भारतीय टीम में आए। इसके बाद उन्होंने एशियाई खेलों में हिस्सा लिया, लेकिन आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में उन्हें जगह नहीं मिली।