प्रसाद के लिए 5 आसान स्टेप्स में बनाएं बेसन मोदक

गणेश चतुर्थी का महापर्व 07 सितंबर, शनिवार से शुरू हो चुका है.

महापर्व

इस दौरान भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के मोदक का भोग लगाया जाता है.

मोदक

ऐसे में आज हम आपके लिए बेसन के मोदक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं.

रेसिपी

2 कप बेसन 1 कप घी 1 कप पिसी चीनी 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर (ऑप्शनल) 10-15 केसर के धागे

सामग्री-

सबसे पहले एक कड़ाही में घी गर्म करके बेसन को धीनी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.

स्टेप 1

अब इसे किसी और बर्तन में निकालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

स्टेप 2

फिर इसमें पिसी चीनी और इलायची पाउडर मिलाएं.

स्टेप 3

अब मोदक के सांचे को घी से ग्रीस करें और तैयार मिक्सर से मोदक बनाएं.

स्टेप 4

बस तैयार हैं आपके भोग के लिए बेसन मोदक.

स्टेप 5