गणपति बप्पा के प्रत्येक अंग से मिलती है ये सीख

गणपति बप्पा का सिर ज्ञान, बुद्धि, समझ और विवेक का प्रतीक माना जाता है.

सिर 

बप्पा का मुख व्यक्ति के जीवन में आनंद लेने की प्राकृतिक इच्छा का प्रतिनिधित्व करता है.

मुख 

गणेश के कान एक आदर्श व्यक्ति को दर्शाते हैं, जो दूसरे की बात सुनने और अपनाने की क्षमता रखते हैं.

बड़े कान

बप्पा का टूटा हुआ दांत व्यक्ति की अपूर्णता को स्वीकारता है.

टूटा हुआ दांत

गणपति की आंखें हर चीज की वास्तविकता को देखने और समझने की शक्ति रखती हैं.

छोटी आंखें

गणेशजी की सूंड अपने आस-पास की हर एक चीज को महसूस करने की क्षमता को दर्शाती है.

सूंड

बप्पा का फरसा शिवजी के त्रिशूल के समान ही अतीत, वर्तमान और भविष्य को दर्शाता है.

फरसा 

बप्पा की 4 भुजाएं व्यक्ति के मन, बुद्धि, विवेक और अहंकार का प्रतिनिधित्व करती हैं.

चार भुजाएं