Train Accident Bihar : मगध एक्सप्रेस रविवार दोपहर रघुनाथपुर और टुड़ीगंज के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन की कपलिंग टूटने से गाड़ी दो भागों में बंट गई.
Train Accident Bihar : नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस रविवार दोपहर रघुनाथपुर और टुड़ीगंज के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन की कपलिंग टूटने से गाड़ी दो भागों में बंट गई. हालांकि किसी भी हताहत की खबर नहीं है. घटना के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. यह हादसा धरौली हॉट के पास हुआ है. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. कंपलिंग टूटने के कारण तेज झटके साथ ट्रेन को रोका गया. ट्रेन रुकते ही सभी यात्री ट्रेन से बाहर आ गए.
रेलवे सुरक्षा बल की टीम भेजी गई
लोको पायलट ने जैसे ही ट्रेन रोकी यात्री धक्का-मुक्की कर गेट से बाहर आने लगे. इस घटना के बाद फिलहाल रेलखंड पर परिचालन ठप हो गया है. रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम भेजी गई. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
जांच का दिया जाएगा आदेश
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शारस्वती चंद्रा ने बताया कि यह घटना तब हुई जब नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्सप्रेस (20802) की कपलिंग टूट गई, जिससे ट्रेन टुरीगंज और रघुनाथपुर रेलवे के बीच दो हिस्सों में बंट गई. उन्होंने कहा कि घटना के सही कारण की जांच के लिए आदेश दिया जाएगा.
मध्य प्रदेश में ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे
वहीं, मध्य प्रदेश के जबलपुर स्टेशन के पास भी इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन में प्रवेश करने वाली थी तब ही लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और अन्य डिब्बों को घसीटने से बचा लिया. इसको कारण दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
यह भी पढ़ें : ‘जो राम को लाए हैं..’ भजन गायक Kanhiya Mittal थामेंगे कांग्रेस का हाथ, BJP से नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी