Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने कहा कि समाज को परिवारों में दरार पसंद नहीं है. मैनें इसका अनुभव किया है.
08 September, 2024
Ajit Pawar: महाराष्ट्र के डिप्टी CM और NCP अध्यक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी पत्नी नेत्रा पवार (Netra Pawar) को बहन सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने के लिए एक बार फिर से अपनी गलती मानी है, उन्होंने कहा कि समाज को परिवारों में दरार पसंद नहीं है. NCP अध्यक्ष ने कहा कि मैनें इसका अनुभव किया है. मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया है. डिप्टी CM ने यह बात महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक जनसम्मान रैली को संबोधित करने के दौरान कही.
दूसरी बार स्वीकार की अपनी गलती
NCP अध्यक्ष अजित पवार ने एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार है जब अपनी इस गलती को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है. उन्होंने इससे पहले 13 अगस्त को एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि राजनीति को घर में घुसने नहीं देना चाहिए. मेरा अपनी पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़ाने का फैसला गलत था.
भाग्यश्री के एनसीपी (SP) में जाने की हैं अटकलें
NCP अध्यक्ष अजित पवार ने अपने पार्टी के नेता और राज्य मंत्री धर्मराव बाबा आत्रम (Dharmarao Baba Atram) की बेटी भाग्यश्री (Bhagyashree) को शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली NCP (SP) में जाने से रोकने की कोशिश की. दरअसल, महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भाग्यश्री और उनके पिता के बीच संभावित मुकाबले को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. जनसम्मान रैली को संबोधित करते हुए अजित पवार ने भाग्यश्री से कहा कि कोई भी बेटी को उसके पिता से अधिक प्यार नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि आपको अपने पिता का समर्थन करना चाहिए और उन्हें चुनाव जीतने में मदद करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: सोमनाथ भारती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का किया विरोध, राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे पर उठाए सवाल