Afghanistan Announce Squad : भारत में होने वाले अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके लिए कीवी टीम भारत पहुंच चुकी है और अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
07 September, 2024
Afghanistan Announce Squad : अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए टीम का एलान कर दिया है. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारत में खेला जाएगा और इसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत में पहुंच चुकी है. अफगानिस्तान की 16 सदस्यीय वाली टीम में सीनियर खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) नहीं होने पर क्रिकेट फैंस को हैरान दिया है. इसके अलावा टीम में गुलबदिन नईब को भी शामिल नहीं किया गया है.
9 सितंबर को खेला जाएगा टेस्ट मैच
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट 9 सितंबर को नोएडा के ग्राउंड में खेला जाएगा. नोएडा में इससे पहले भी अफगानिस्तान ने एक मुकाबला खेला था. अब कीवी टीम भारत पहुंच गई है तो टीम श्रीलंकाई खिलाड़ी रंगना हेरथ की गाइडेंस में प्रैक्टिस में जुट गई है. बता दें कि राशिद खान को टीम में जगह नहीं दी जाने की वजह ‘इंजरी’ बताई जा रही है. वहीं, कुछ समय पहले वह होम ग्राउंड में टी-20 टूर्नामेंट ‘शपागीजा क्रिकेट लीग’ में खेलते हुए नजर आए थे.
इंजरी की वजह से हुए टीम से बाहर
बताया जा रहा है कि इंजरी की वजह से राशिद खान द हंड्रेट टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने ‘शपागीजा क्रिकेट लीग’ खेली थी. फिलहाल के लिए उन्होंने भारत में होने वाले टेस्ट मैच में आराम दिया गया है. राशिद खान और गुलबदिन नईब के अलावा तेज गेंदबाज नवीद जदाराण को भी टीम में जगह नहीं मिल पाई है. वह भी चोट से जूझ रहे हैं और बोर्ड को पूरी उम्मीद है कि 18 सितंबर से UAE में होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है.
ऐसी होगी अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रियाज हसन, इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, खलील अहमद, बहीर शाह महबूब, निजात मसूद, इकराम अली खिल (WK), अफसर जजई (WK), शाहिदुल्लाह कमाल, कैस अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान और जहीर खान.
यह भी पढ़ें- बजरंग-विनेश हुए कांग्रेस में शामिल, जानें कौन-कौन से खिलाड़ी रहे जिन्होंने ‘खेला राजनीति’ का खेल