इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को है गंभीर बीमारी, दुनिया में रहा 'फील्डिंग' के क्षेत्र में नाम

 हर क्रिकेट प्रेमी को जोंटी रोड्स का नाम जरूर मालूम होगा, जिसे लाजवाब फिल्डिंग के लिए जाना जाता है.

लाजवाब फिल्डिंग

1992 में विश्व कप के दौरान रोड्स ने हवा में गोता लगातार बल्लेबाज का कैच लपक लिया था

हवा में लपका कैच

इस बेहतरीन फिल्डर के बारे में आप जानते हैं कि इसको एक गंभीर बीमारी भी है.

गंभीर बीमारी

जी हां, जोन्टी रोड्स को 6 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे पड़ते हैं, इसके बाद भी इनका करियर शानदार रहा है.

करियर रहा शानदार 

जोन्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब छोटे था तो बार-बार गिरते था और बेहोश हो जाते था.

बेहोश हो जाते था

 हालत को देखते हुए जोन्टी रोड्स को डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां पता चला उनमें थोड़ा सा असर है.

थोड़ा सा असर