Home Entertainment Theatre In Delhi: कहां होगा ‘ताजमहल का टेंडर’ और कहां देखने को मिलेगा ‘चरणदास चोर’ यहां लें फुल डिटेल्स

Theatre In Delhi: कहां होगा ‘ताजमहल का टेंडर’ और कहां देखने को मिलेगा ‘चरणदास चोर’ यहां लें फुल डिटेल्स

by Preeti Pal
0 comment
theater

Theatre In Delhi: कई लोगों को नाटक देखना बहुत पसंद होता है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है.

06 September, 2024

Theatre In Delhi : मंडी हाउस स्थित एलटीजी और श्रीराम सेंटर ऑडिटोरियम में पंचानन पाठक स्मृति सप्ताहंत हास्य नाट्य समारोह-2024 का आयोजन किया जा रहा है. 1 सितंबर 2024 से शुरू हुआ नाट्य समारोह आगामी 2 अक्टूबर 2024 तक चलेगा. यहां पर हम बता रहे नाट्य समारोह के तहत किस तारीख को कौन से नाटक का मंचन किया जाएगा.

7 सितंबर को होगा नाटकों का मंचन

7 सितंबर शनिवार को शाम 4 बजे एलटीजी अजीज और काजल सूरी का प्ले एक सच आप देख सकते हैं. इस प्ले को अजीज और काजल ने सिर्फ लिखा ही नहीं बल्कि डायरेक्ट भी किया है. इसके बाद शाम 7 बजे नईमा नीर का नाटक बच के रहना रे बाबा भी एक विकल्प है.

फिर देखें डॉक्टर डॉक्टर

8 सितंबर, रविवार दोपहर 3 बजे LTG पर आकाश जैन का लिखा और उन्हीं के डायरेक्शन में बना प्ले डॉक्टर डॉक्टर की टिकट भी आप बुक कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन सभी नाटकों की टिकट आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. वहीं, आप रविवार की शाम 5 बजे बात एक रात की नाटक भी देख सकते हैं. इसके राइटर हैं अरुणेंद्र नाथ वर्मा. इसके अलावा शाम 7 बजे अभिषेक जॉन औ रुमानी टक्कर का नाटक कैश लेस भी एक अच्छा ऑप्शन है.

ए फेयर अफेयर

14 सितंबर को शाम 4 बजे LTG समीर गरुड़ का ए फेयर अफेयर के साथ आप एंटरटेन हो सकते हैं. इसे राजीव कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है. उसी शान यानी शनिवार की शाम 7 बजे वसंत सबनीस का सैयां भये कोतवाल देखें, जिसके डायरेक्टर हैं विष्णु ग्रोवर.

होगा भरपूर मनोरंजन

15 सितंबर रविवार को दोपहर 3 बजे LTG दिनेश भारती का द ग्रेट राजा मास्टर आपका दिन बना सकता है. फिर शाम ​​5 बजे हरिशंकर परसाई की प्रेमियों की वापसी के लिए भी आप टिकट बुक करा सकते हैं. इसके बाद शाम 7 बजे इधर उधर भी एक अच्छा विकल्प रह सकता है.

होगी प्रेम की बात

21 सितंबर शनिवार, शाम 4 बजे SRC दिव्य प्रकाश दुबे का शो ‘प्रेम गलियों की बातें’ भी आपको प्यार की गलियों में ले जाने के लिए तैयार है. इसे राज नारायण दीक्षित ने लिखा है. फिर शाम 7 बजे हबीब तनवीर का चरणदास चोर भी आप देख सकते हैं.

22 सितंबर को फुल एंटरटेनमेंट

22 सितंबर, रविवार दोपहर 3 बजे SRC में भावना बलसेवर का प्ले रास मलाई देख सकते हैं. फिर शाम 5 बजे प्रेम चंद की गुड़गुड़ी भी अच्छा विकल्प है. इसे संजीव जौहरी ने डायरेक्ट किया है. शाम 7 बजे अजय शुक्ला का ताज महल का टेंडर भी आपको इस महीने एंटरटेन करने के लिए तैयार है. इसके डायरेक्टर हैं अमूल सागर.

कौन है गलत हाथ में ?

28 सितंबर, शनिवार, शाम 4 बजे SRC में ब्रूस केन का शेक्सपियर गलत हाथ में नाम से ही काफी इंटरेस्टिंग लग रहा है. इस शो की डायरेक्टर हैं प्रज्ञा रावत. फिर उसी शाम ​​7 बजे मोलियर का राजू बन गया जेंटलमैन भी आपके पास एक अच्छा ऑप्शन रहेगा. इसे अज़हर खान ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ेंः Varun Dhawan के बाद सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में कौन काटेगा ‘गदर’ ?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00