15 january 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 लाख लाभार्थियों के लिए पहली किश्त जारी की है। पीएम लाभार्थियों के लिए 540 करोड़ रूपए की पहली किश्त उनके खातो में डाली। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पीएम-जन-मन के कार्यक्रम में लोगों से संवाद भी किया। इस दौरान लाभार्थियों ने रसोई गैस, बिजली, पानी और आवास के साथ साथ लोगों को और भी मिलने वाले लाभों पर बात की। लाभार्थियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार की कोशिश है कि हर किसी को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले।
गरीबों के लिए विशेष योजना
इस योजना में खासतौर पर गरीबी रेखा से नीचे वाले लोगों का खास ख्याल रखा गया है। इसके साथ ही आवास योजना के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता देने के लिए भी कई स्कीम को शामिल किया गया है। जिससे उन्हें अपना घर खरीदने और बनाने में आसानी होगी।
आपको बता दें कि पिछले साल 15 नवंबर को पीएम-जन मन की शुरुआत की गई थी। इस योजना की शुरूआत समाज के सबसे कमजोर जनजातीय समूह के कल्याण के लिए की गई थी। जानकारी के मुताबिक इस योजना का बजट लगभग 24,000 करोड़ रुपए है। इस योजना के तहत कमज़ोर जनजातीय समूह को हर सुविधा मुहैया कराना सरकार का मकसद है।