Prayagraj : उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से मां वैष्णो देवी धाम कटरा तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू की है. इस ट्रेन का संचालन हफ्ते के सातों दिन होगा.
05 September, 2024
Prayagraj: उत्तर मध्य रेलवे ने वैष्णो देवी धाम (Vaishno Devi Dham) जाने के लिए मां के भक्तों को बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे ने प्रयागराज (Prayagraj) के सूबेदारगंज (Subedarganj) रेलवे स्टेशन से मां वैष्णो देवी धाम कटरा (Vaishno Devi Dham Katra) तक सीधी ट्रेन सेवा शुरू की है. सूबेदारगंज स्टेशन से मां वैष्णो देवी धाम जाने वाली ट्रेन कटरा जम्मू मेल (20433/20434) को सांसद प्रवीण पटेल (Pravin Patel) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के लोगों के लिए यह बहुत ही शुभ दिन है. माता वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है.
ट्रेन का क्या है शेड्यूल ?
उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने कहा कि कटरा जम्मू मेल रोजाना सुबह 10:35 बजे सूबेदारगंज स्टेशन से रवाना होगी. अगले दिन सुबह 9:15 बजे श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला, अलीगढ़, चिपियाना बुजुर्ग, दिल्ली, सब्जी मंडी, नरेला, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट से होकर गुजरेगी. वहीं, श्री माता वैष्णो देवी धाम कटरा से प्रतिदिन दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन दोपहर 12:35 बजे सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
फुल हो गई सारी सीटें
बता दें कि कटरा जम्मू मेल ट्रेन में टिकट बुकिंग की सेवा मंगलवार से ही शुरू की गई थी. सारी सीटें एक ही दिन में फुल हो गईं. 26 अक्टूबर तक अब इस ट्रेन में स्लीपर से लेकर प्रथम श्रेणी तक किसी भी कोच में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ से पटना जा रही वंदे भारत ट्रेन पर हुआ पथराव, टूटे कोच के शीशे