Haryana Assembly Election: हरियाणा की कलानौर विधानसभा सीट पर BJP ने रेनू डाबला को टिकट दिया है.
05 September, 2024
Haryana Assembly Election: हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव की तारीख का बिगुल बज चुका है. राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. 5 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि 8 अक्टूबर को मतों की गिनती की जाएगी. कालानौर (Kalanore) विधानसभा सीट पर पिछली बार साल 2019 में इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) ने जीत हासिल की थी. इस बार के चुनाव में BJP ने कलानौर विधानसभा सीट से रेनू डाबला (Renu Dabla) को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.
इस सीट का क्या है चुनावी इतिहास
कलानौर विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. साल 2005 के विधानसभा चुनाव को छोड़कर इस सीट पर 1991 से हर बार कांग्रेस की महिला उम्मीदवार ही चुनाव जीतती आई हैं. इस सीट पर कांग्रेस की शकुंतला खटक (Shakuntla Khatak) यहां से विधायक हैं. उन्होंने BJP के राम अवतार बाल्मीकी (Ram Avatar Valmiki) को 2019 के विधानसभा चुनाव में मात दी थी. वहीं, 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा था. कांग्रेस ने शकुंतला खटक को ही अपना उम्मीदवार बनाया था. BJP ने राम अवतार बाल्मीकी को ही टिकट दिया था. इस चुनाव में शकुंतला खटक को 50451 वोट मिले थे. वहीं, राम अवतार बाल्मीकी को 46479 वोट मिले थे.
अभी है BJP की सरकार
हरियाणा में साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर BJP ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 31 सीटों पर तो JJP ने 10 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था. BJP और JJP ने गठबंधन कर हरियाणा में सरकार बनाई. हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने JJP से गठबंधन तोड़ लिया था. अभी हरियाणा में BJP की सरकार है. नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री हैं.
यह भी पढ़ें: JJP-ASP गठबंधन ने जारी की पहली सूची, यहां जानें सभी 19 उम्मीदवारों के नाम