Hartalika Teej 2024: हर साल भाद्रपद माह में हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 06 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा. आइए जानते हैं इस व्रत से जुड़ी कुछ अहम बातें.
05 September, 2024
Hartalika Teej 2024: सनातन धर्म में हरतालिका तीज का खास महत्व है. हर साल भाद्रपद माह में यह व्रत रखा जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 06 सितंबर को हरतालिका तीज (hartalika Teej Vrat 2024) का व्रत रखा जाएगा. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन और उपवास किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कुंवारी कन्याएं भी मनचाहे वर के लिए इस व्रत को धारण कर सकती हैं. आइए जानते हैं इस व्रत से जुड़ी कुछ अहम बातें.
पूजा का शुभ मुहूर्त (Hartalika Teej 2024 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस बार 05 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत होने वाली है, जिसका समापन 06 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, यह व्रत 06 सितंबर 2024 को रखा जाएगा. इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 02 से सुबह 08 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.
मिलते हैं ये लाभ (Hartalika Teej Vrat For Single Women)
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, अगर कोई कुंवारी कन्या यह व्रत रखती हैं तो उसे मनचाहे और योग्य वर की प्राप्ति होती है. वहीं, अगर किसी कन्या के विवाह में देरी हो रही है तो हरतालिका तीज का व्रत करने से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं.
व्रत के नियम (Hartalika Teej 2024 Vrat Rules)
हरतालिका तीज के नियम विवाहित महिलाओं और कुंवारी कन्याओं दोनों के लिए एक जैसे ही हैं. इस दिन सुबह जल्दी स्नान करके भगवान शंकर और मां पार्वती का ध्यान करके व्रत का संकल्प लें. हरतालिका तीज एक निर्जल व्रत है, लेकिन इस व्रत के दौरान कुंवारी कन्याएं फलाहार ग्रहण कर सकती हैं. इस दिन विधि-विधान से माता पार्वती और भगवान शंकर का पूजन करने के बाद अच्छे जीवनसाथी की कामना करें.
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2024: कब से शुरू होने जा रहा है पितृ पक्ष? जानिए तारीख, महत्व और श्राद्ध की तिथियां