Haryana Election 2024 : BJP विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर नाराज लक्ष्मण नापा ने यह कदम उठाया है.
Haryana Election 2024 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. हरियाणा में BJP को बड़ा झटका लगा है. BJP विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर नाराज लक्ष्मण नापा ने यह कदम उठाया है. बता दें कि BJP ने इस बार रतिया सीट से सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है. कहा जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर लक्ष्मण नापा कांग्रेस पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर, जो लोकसभा चुनावों से पहले BJP में शामिल हो गए थे. इसके बाद सुनीता दुग्गल को सिरसा संसदीय क्षेत्र से दोबारा नामांकन करने से मना कर दिया गया था.
शमशेर गिल ने भी छोड़ी पार्टी
इससे पहले वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने उकलाना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी टिकट के गलत आवंटन के विरोध में पार्टी छोड़ दी. शमशेर गिल का कहना है कि इससे ना केवल उकलाना बल्कि पूरे हरियाणा में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. शमशेर गिल ने कहा कि BJP अब अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों वाली पार्टी नहीं रही है. उन्होंने कहा कि आज की पार्टी में व्यक्तिगत स्वार्थ और गलत निर्णय हावी हो गए हैं.
BJP को कांग्रेस दे रही चुनौती
BJP हरियाणा विधानसभा चुनाव में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है, लेकिन उसे फिर से उभरती कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जो सत्ता विरोधी लहर का फायदा उठाना चाह रही है. नायब सिंह सैनी विधानसभा चुनाव के लिए BJP के मुख्यमंत्री पद के चेहरा हैं. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल जेल से आ सकते हैं बाहर! जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई