Teachers Day Special: हर मौके की तरह टीचर्स डे को ध्यान में रखकर भी बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. आज उन्हीं में से कुछ बेहतरीन फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
05 September, 2024
Teachers Day Special: कहते हैं गुरु बिना ज्ञान नहीं होता और ज्ञान बिना आत्मा. वहीं, अगर सही गुरु मिल जाए तो किसी भी इंसान की जिंदगी संभल सकती है. वैसे बच्चे की सबसे पहली गुरु उसकी मां ही होती. इसके बाद उसकी जिंदगी में बड़ी जगह होती है टीचर्स की. कुछ शिक्षकों की दी हुई सीख इंसान को बहुत आगे तक ले जाती है. इसी गुरु शिष्य के खूबसूरत रिश्ते पर बनी हैं कई बेहतरीन बॉलीवुड फिल्में. आज आपके लिए उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
तारे जमीन पर
जब भी बात टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते की होती है लोगों को आमिर खान (Aamir Khan) और दर्शील सफारी की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ जरूर याद आती है. साल 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी. अब इस साल के अंत तक आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ नाम से फिल्म का सीक्वल लाने की तैयारी में हैं.
चक दे इंडिया
टीचर वह नहीं जो सिर्फ किताबी ज्ञान दे बल्कि एक अच्छा शिक्षक वह होता है जो जिंदगी का सबक सिखा सके. ऐसा ही काम किया शाहरुख खान (shahrukh Khan) ने अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में. लड़कियों की हॉकी टीम का कोच ‘कबीर खान’ बनकर इस फिल्म में शाहरुख ने खूब वाहवाही लूटी थी.
हिचकी
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) स्टारर फिल्म ‘हिचकी’ साल 2018 में रिलीज हुई एक बेहतरीन मूवी है. सिद्धार्थ मल्होत्रा के डायरेक्शन और यश राज बैनर के तले बनी इस फिल्म में रानी ने एक ऐसी टीचर का रोल किया है जो हकलाती है. हालांकि, बच्चों को पढ़ाने का उनका जज्बा फिर भी कम नहीं होता. वह कई बच्चों को मोटिवेट करती हैं. आप इस फिल्म को भी टीचर्स डे के मौके पर देख सकते हैं.
सुपर 30
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर ‘सुपर 30’ टीचर और स्टूडेंट के रिश्तों पर बनी एक बेहतरीन फिल्म है. साल 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म आनंद कुमार की बायोपिक है जिसे विकास बहल ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में ऋतिक रोशन ने ऐसे टीचर का रोल निभाया है जो पैसों से बढ़कर बच्चों के भविष्य को चुनता है.
यह भी पढ़ेंः Weather News: दिल्ली-NCR में आसमान से बरसी राहत, जलभराव ने बढ़ाई मुसीबत