अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले किए जा रहे पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के चलते 16 से 22 जनवरी तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
रेलवे के अधिकारी की तरफ से बताया गया है कि वंदे भारत सहित दस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि दून एक्सप्रेस सहित 35 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही 14 अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ेगा।
देशभर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए उत्साह देखा जा रहा है इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिष्ठा समारोह को “राष्ट्रीय त्योहार” बताया है। इसके चलते 22 जनवरी को नोएडा, ग्रेटर नोएडा में शराब की बिक्री नहीं होगी। साथ ही इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित कर दिया है।