15 january 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आंध्र प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। उनका ये दौरा दो दिनों का है 16 और 17 जनवरी को वो दौरे पर रहेंगे। पहले वो आंध्र प्रदेश जायेंगे और उसके बाद वो केरल जायेंगे। इस दौरान वो कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री आंध्र प्रदेश के पलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्क और नारकोटिक्स अकादपलासमुद्रम में राष्ट्रीय सीमा शुल्कमी के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। वहीं, भूटान की रॉयल सिविल सेवा के अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ पीएम बातचीत भी करेंगे।
गुरुवयूर मंदिर में करेंगे पूजा अर्चना
पीएम मोदी 17 जनवरी को सबसे पहले केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। उसके बाद वो साढ़े दस बजे त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा कर भगवान से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वो बंदरगाहों, शिपिंग और जलमार्ग क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। कोच्चि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिसमें शिपयार्ड लिमिटेड, न्यू ड्राई डॉक, सीएसएल और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एलपीजी आयात टर्मिनल शामिल है।
क्या है ISRF परियोजना
ISRF परियोजना एक अनोखी सुविधा है। इसमें 6000T की क्षमता वाला एक जहाज लिफ्ट सिस्टम, एक ट्रांसफर सिस्टम, छह वर्कस्टेशन और लगभग 1,400 मीटर की बर्थ है। ये अपने अंदर 130 मीटर लंबाई के 7 जहाजों को एक साथ घुसा सकती है। एलपीजी आयात टर्मिनल 1,236 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।