BJP leader Nephew Murder : उत्तर प्रदेश के सुलतान जिले में बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता के 23 साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.
04 September, 2024
BJP leader Nephew Murder : पूर्वी उत्तर प्रदेश से एक बड़ी वारदात सामने आई है. रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) से सटे सुलतानपुर (Sultanpur) जिले में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि शहर में स्थित एक रेस्तरां के बाहर किसी मुद्दे पर बहस हुई और हाथापाई के दौरान एक युवक ने BJP नेता के भतीजे को गोली मार दी. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. उधर, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित अभय प्रताप सिंह भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष राम अभिलाख सिंह का भतीजा था. परिजन के मुताबिक, बुधवार को शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. मामला सत्ता दल के नेता से जुड़ा होने के चलते पुलिस अलर्ट पर है.
बहस के दौरान बिगड़े हालात
पुलिस अधिकारी के अनुसार, वारदात कोतवाली नगर के पयागीपुर इलाके में रेस्तरां के बाहर हुई. यहां पर किसी मामूली विवाद को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. हाथापाई के दौरान हालात इस कदर बिगड़ गए कि एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी. उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पकरी गांव के निवासी राम अभिलाख सिंह की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात के दौरान मौजूद दोस्त उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीमें
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात आपसी विवाद का नतीजा थी. संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद सटीक वजह सामने आएगी. एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस टीमें आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में एक और ‘बदलापुर! अब Nanded के कोचिंग में छात्रा से छेड़छाड़; लोगों का फूटा गुस्सा