Bomb Threat : विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को फोन पर बम की धमकी मिली थी.
Bomb Threat : नई दिल्ली से विशाखापत्तनम जा रहे एयर इंडिया की एक फ्लाइट को मंगलवार की देर रात बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद विमान की लैंडिंग विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर करवाई गई, जहां इसकी जांच की गई. हालांकि जांच के बाद यह अफवाह निकली. विशाखापत्तनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को फोन पर बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद एयरलाइन और विशाखापत्तनम हवाई अड्डे को अलर्ट कर दिया गया था.
कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला
एस राजा रेड्डी ने बताया कि विमान की सुरक्षित रूप से लैंडिंग करा ली गई है और फ्लाइट की पूरी जांच करने पर पता चला कि यह एक झूठी कॉल थी. उन्होंने बताया कि पहले सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया और फिर इसकी जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अधिकारियों ने बताया कि बम और डॉग स्क्वायड के साथ विमान की चेकिंग की गई. वहीं, दिल्ली के लिए वापसी उड़ान में बोर्डिंग शुरू हो गई है. बम की धमकी मिलने के बाद बोर्डिंग को रोक दिया गया था.
रात 1 बजे मिली धमकी
बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट मंगलवार को दिल्ली से विशाखापट्टनम के लिए उड़ान भर रहा था, तब ही रात करीब 1 बजे बम की धमकी भरा फोन आया. जब बम की धमकी भरा फोन किया गया तो उस समय विमान आसमान में उड़ान भर रहा था. विमान में कुल 107 यात्री थे. बम की धमकी मिलती ही हड़कंप मच गया. इसके बाद जैसे ही विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हुई. बम निरोधकर दस्ते ने विमान को घेर लिया. वहीं, विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिल के बाद विशाखापट्टनम एयरपोर्ट डायरेक्टर एस राजा रेड्डी ने पुलिस में शिकायत देकर अज्ञात के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें : आज जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, जानें पूरा कार्यक्रम