15 January 2024
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होनें कहा कि उनकी पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले ही लड़ेगी, यानि मायावती के इस ऐलान के बाद उनकी इंडिया गठबंधन में शामिल होने की संभावनाओ पर फिलहाल लगाम लग गई है। लेकिन मायावती ने चुनाव के बाद गठबंधन से फिलहाल इनकार नहीं किया है।
मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कोई गठबंधन नहीं करेगी, और अकेले ही चुनाव लड़ेगी।
अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने पार्टी कार्यालय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए ये बातें कही। इसके साथ ही मायावती ने उनके राजनीति से संन्यास लेने की खबरों को भी सिरे से खारिज कर दिया।
सूबे की मुखिया योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
गौरतलब है कि हाल ही में बसपा सासंद मलूक नागर का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होनें इंडिया गठबंधन से, लोकसभा चुनाव में मायावती को पीएम पद का उम्मीवार बनाए जाने की मांग की थी। जिसके बाद राजनितिक गलियारों में ये कयास लगाए जा रहे थे, कि इंडिया गठबंधन में शामिल होने की बसपा सुप्रीमो मायावती की ये शर्त हो सकती है।