Home Education राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, RAS के 733 पदों पर वैकेंसी; जाने कैसे करें अप्लाई

राजस्थान के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, RAS के 733 पदों पर वैकेंसी; जाने कैसे करें अप्लाई

by Rashmi Rani
0 comment
Big news for the youth of Rajasthan, vacancy on 733 posts of RAS; Know how to apply

RPSC RAS 2024 : RPSC ने विभिन्न अधीनस्थ सेवाओं और राज्य सेवाओं के लिए आरपीएससी आरएएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

RPSC RAS 2024 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है. RPSC ने विभिन्न अधीनस्थ सेवाओं और राज्य सेवाओं के लिए आरपीएससी आरएएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 733 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. अभ्यर्थी काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे. इस भर्ती मे राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के 387 पद हैं. हालांकि अभी पहले की परीक्षाओं का परिणाम आना बाकी है.

18 अक्तूबर अप्लाई करने की आखिरी तारीख

19 सितंबर से आप ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे. 18 अक्तूबर अप्लाई करने की आखिरी तारीख है. RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आयोग की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इन पदों के लिए आयु सीमा एक जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आइए जानते हैं कि आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास क्या-क्या होना चाहिए?

योग्यता क्या होनी चाहिए ?

अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को छूट दी गई है. आवेदन फीस की बात करें तो सामान्य/ईबीसी/ओबीसी श्रेणियों के लिए 600 रुपए हैं. वहीं, एसटी/एससी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए आवेदन फीस 400 रुपए है. ऑनलाइन मोड में ही आपको आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.

कैसे करें अप्लाई ?

सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
यहां आपको RPSC Online टैब नजर आएगा इस पर क्लिक करें.
इसके बाद अपनी डिटेल भर कर रजिस्ट्रेशन करें.
डिटेल भरने के बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन फीस का भुगतान कर इसे सबमिट कर दें.

यह भी पढ़ें : Caste Census पर लालू हुए ‘लाल’ कहा- RSS/BJP वालों का कान पकड़ जातिगत गणना कराएंगे

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00