113
दिल्ली सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ती वायु गुणवत्ता के चलते राजधानी में बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चार पहिया वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले केंद्र सरकार ने रविवार को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गैर-जरूरी निर्माण कार्य और बीएस-तीन पेट्रोल और बीएस-चार डीजल चार पहिया वाहनों चलाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।
वायु प्रदूषण कम करने की रणनीति बनाने और उनके कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने स्थानीय प्रदूषण के कारण दिल्ली के एक्यूआई में 10 से 11 बजे के बीच वृद्धि देखी जिसके मद्देनजर चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना के चरण-तीन अंकुश (गंभीर’ वायु गुणवत्ता सूचकांक सीमा) को लागू करने का निर्णय लिया गया।