Lalu Yadav News : जातिगत गणना को लेकर लालू प्रसाद यादव ने सरकार को घेरने की कोशिश की है और कहा कि केंद्र की सरकार को जातिगत गणना कराने के लिए मजबूर कर देंगे.
Lalu Yadav News : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को देर शाम सिंगापुर से वापस पटना(बिहार) लौट आए हैं. पटना वापस आते ही एक बार फिर लालू यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं. जातीय जनगणना को लेकर उन्होंने बड़ी बात कह दी है. लालू यादव ने BJP और RSS पर निशाना साधा है. उन्होंने जातिगत गणना को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है और कहा कि केंद्र की सरकार को जातिगत गणना कराने के लिए मजबूर कर देंगे.
लालू यादव ने क्या कहा ?
लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. इनका क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे? इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.’ बता दें कि लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद रेगुलर हेल्थ चेकअप के लिए सिंगापुर गए थे. राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती भी उनके साथ सिंगापुर गई थीं.
पूरे देश में जातिगत गणना कराए जाने की हो रही मांग
दरअसल, बिहार में जातिगत गणना कराए जाने के बाद से ही अब इसकी मांग पूरे देश में हो रही है. विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी सोमवार को कहा कि जाति आधारित जनगणना लोगों के कल्याण के लिए सही है और पूरे देश में इसे कराया जाना चाहिए. इसे चुनावों में राजनीतिक हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए. RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि हमारे हिंदू समाज में जाति बहुत मायने रखता है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने 34 उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर, बुधवार को अंतिम सूची हो सकती है जारी