Road Accident in Haryana : हरियाणा के जींद जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं.
Road Accident in Haryana : हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1 बजे यह हादसा हुआ . टाटा मैजिक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और टाटा मैजिक खड्डे में जा गिरी. हिसार नेशनल हाइवे पर बिधराना गांव के पास हुआ यह हादसा हुआ है.
टाटा मैजिक पर 15 लोग थे सवार
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हरियाणा के कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव के 15 लोग टाटा मैजिक पर सवार हो कर गोगामेड़ी जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही नेशनल हाईवे पर गांव बिधराना और शिमला के बीच लकड़ी से लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. सदर नरवाना के एसएचओ कुलदीप ने कहा कि घायलों को जींद और हिसार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु को ले जा रहा वाहन कुरूक्षेत्र जिले से राजस्थान के गोगामेड़ी में मंदिर की ओर जा रहा था. एसएचओ ने बताया कि हादसे के वक्त वाहन रास्ते पर खड़ा था.
घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई
एसएचओ कुलदीप ने कहा कि इस घटना में दो महिलाओं और एक किशोर समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. पुलिस ने बताया कि जब वो घटनास्थल पर पहुंचे तो श्रद्धालु टाटा मैजिक के नीचे दबे हुए थे. काफी मुश्किलों के बाद सभी को बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें : तेज रफ्तार वाहनों पर लग सकती है लगाम, सुप्रीम कोर्ट ने देश के राज्यों को जारी किया निर्देश