Maharashtra Politics : हिंदू महंत रामगिरि महाराज के समर्थन में श्रीरामपुर और तोपखाना इलाकों में बैठकों के दौरान अपने संबोधन में BJP विधायक नितेश राणे ने संप्रदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए.
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra Assembly Elections 2024) में अभी समय है, लेकिन राज्य की राजनीति पूरी तरह से गरमाई हुई है. महाराष्ट्र के 2 गठबंधन महायुति और एमवीए के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे (Bhartiya Janata Party MLA Nitesh Rane) ने आपत्तिजनक बयान देकर राज्य की राजनीति को और गरमा दिया है. नितेश राणे ने सोमवार को हिंदू महंत रामगिरि महाराज के समर्थन में श्रीरामपुर और तोपखाना इलाकों में दो बैठकों को संबोधित किया. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में पुलिस ने BJP विधायक नितेश राणे पर मुसलमानों को धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है. दरअसल, पिछले महीने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए हिंदू महंत रामगिरि खबरों में थे.
खास समुदाय के लोगों को दी धमकी
नितेश राणे ने अपने संबोधन में कहा कि अगर हिंदू महंत रामगिरि महाराज को नुकसान पहुंचाया गया तो बहुत गलत परिणाम भुगतने होंगे. वह यही पर नहीें रुके उन्होंने विशेष संप्रदाय के लोगों को मारने की धमकी तक दे डाली. वायरल वीडियो में नितेश राणे कह रहे हैं कि वह कहेंगे कि मैं मराठी में बोलकर गया, इसलिए वे जिस भाषा को समझता है, उस भाषा में धमकी देकर जा रहा हूं कि हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ तुम लोगों ने कुछ भी मस्ती की तो तुम्हारे मस्जिदों के अंदर आकर चुन-चुन कर मारेंगे. इतना ध्यान में रखो. तुमको अगर तुम्हारी कौम की चिंता होगी तो हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी बोलने का नहीं, वर्ना वो जबान हम लोग सही से रखेंगे, तुम लोग याद रखना.’
यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, देखें उम्मीदवारों के नाम
होगी कानून के अनुसार कार्रवाई
उधर, BJP के विधायक राणे का वीडियो शेयर करते हुए एआईएमआईएम प्रवक्ता वारिस पठान (AIMIM spokesperson Waris Pathan) ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस से राणे को गिरफ्तार करने की अपील की. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने नितेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि BJP विधायक के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: J&K Election: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, देखें किसे-कहां से मिला टिकट